पुष्पा पसारी

Delhi

प्रतीप बनर्जी

एक विभूति थे तुम

ना जाने कहाँ चले गए

छू रहे थे आसमाँ की उचाईयाँ

उससे ऊपर कहाँ चले गए

ढूंढती हूँ सितारों में तुमको

जब कभी याद आते हो

आँखें नम हैं अश्रुपुरित हैं

अक्षर धुंधला जाते हैं

पर्चों को पढ नहीं पाती

कितनी ही बार निरोग किया है मुझको

अब हंसकर कर देखती हूँ उन पुराने परचों को

आप नहीं हो फिर भी वो कमाल करते हैं

मुझे ही नहीं दूसरों को भी ठीक कर देते हैं

समय बीतता है यादें रह जाती है

बातें सारी कहानी बन जाती है

पर आप हमेशा दिल के क़रीब रहेंगे

कभी मुस्कान कभी आँखों का पानी बनकर

प्रतीपबाबु

कुछ यादों के झरोखों से

छोटे भाई और बहन का सुंदर सानिध्य

आप मेरे जीवन का अनमोल हिस्सा थे आज भी हो

मेरी यादों में मेरे ख़यालों में रहते हो

आप एक मितभाषी मृदुभाषी मधुर मुस्कान वाले शालीन व्यक्तित्व के स्वामी हैं

पहली मुलाक़ात

आप St Paul’s दार्जिलिंग से छुट्टियों में घर आए थे और बाबा

`डाक्टर प्रशांत बनर्जी’ ने आपसे मुझे मिलवाया “मिलुन ए पुष्पा पसारी आमार मेए मतुन”

फिर कहा इसका भी मन डा. बनने का है।कुछ साल बाद आप पढने बाहर चले गये ।

आज भी याद है

जनवरी 1990

मेरी तबियत गड़बड़ हुई और सुबह 7.30 बजे आपके घर पहुँच गयी डा. साहब  ‘बाबा ‘

ने मुझे देखा और आपको तुरंत चेम्बर खोलकर दवा लाने कहा । बहुत दिन बाद आपको देखा था मेंने कहा आप जल्दी से डाक्टर बन जाओ मैं आपसे ही इलाज कराया करूँगी। बाबा भी हँसने लगे। हमारा अपनापन अनूठा ही था ।

प्रतीपबाबु कहाँ  किस दुनिया में चले गए आप ?

बाबा चेंबर कम आने लगे मैं आपके पास आने लगी । मेरी हर बीमारी का इलाज आपलोग ही थे चाहे मन की या तन की ।हमदोनों आपस में मन की भी बात कर लेते दुःख  की और सुख की।अनगिनत मधुर स्मृतियाँ है। हमारे यहाँ कुछ भी फ़ंक्शन होता आपसब ज़रूर आते। अनगिनत मौके आए हमेशा आपका सहयोग मिला कहाँ तक बताऊँ।

जब भी आप मेरे घर आते पूछते क्या तकलीफ़ है मेरा जवाब होता आपको देख कर ही मैं ठीक हो गयी कुछ बीमारी याद ही नहीं।

मुझे कुछ भी होता तब तुरंत चेंबर चली आती  आप कहते कभी हल्की फुलकी बीमारी के साथ आया करिए हमेशा अजीब अनोखी के साथ आती हैं   जो लाखों में एक को होती है।

2010 में हम दिल्ली आ गए मन बहुत अशांत रहता था आप सान्त्वना देते

“सब ठीक होगा time will change don’t worry I am always there for you “.

आज आप नहीं हो

2020 अक्टूबर

मैं कोरोना से ग्रसित हुई ज़्यादा तबियत ख़राब हो गयी । सुबह दोपहर रात  जब फ़ोन करती आप हाज़िर रहते थे मेरे लिए। दिसम्बर महीने से आपने मेरा फ़ोन नहीं उठाया एसा क्यूँ मैं उदास थी।

अंतिम मुलाक़ात

4 जनवरी 2021

उस समय शीशे के पार्टिशन से रोगियों को देखते थे। मैंने कहा मैं आपसे सीधे मिलना चाहती हूँ।भीतर लेजाकर मुझे दवा लिखकर दी हालचाल पूछा तब मैंने कहा मैं अकेले बात करना चाहती हूँ असिस्टेंट सब बाहर चले गए मेरा रोना  शुरू हो गया कि आप एक महीने से बात नहीं कर थे नाराज़गी है क्या ?

” पुष्पाजी आप बहुत dependent हो गयी हैं मैं नहीं चाहता आप मेरे ऊपर depend करे”

मेरा जवाब था

कुछ भी हो मेरा फ़ोन उठाना पड़ेगा।

शायद आपकी अंतरात्मा ने पूर्वाभास दे दिया था और मुझे सचेत भी किया ।

18 जनवरी 2021

मैं दिल्ली लौट रही थी सुबह सुबह आपको मेसेज किया किया कि जाने से पहले आपसे मिलना चाहती हूँ और तुरंत ही फ़ोन आया आप थोडी  देर पहले ही प्रभु के पास चले गए। यह क्या हुआ अविश्वसनिय असम्भव नामुमकिन एसा हो ही नहीं सकता ।

मैं आपको रोकर नहीं बहुत खुश होकर याद करती हूँ स्वयं को Dr Pasari समझती हूँ जैसा आप कहते थे “Dr पसारी ने दवा बताया है बिल्कुल ठीक है”

अब जब भी ज़रूरत होती है आप राय देते हैं। मैं सोचती हूँ कि आप होते तो कौन सी दवा लिखते वही दे देती हूँ।

आप मर्गदर्शक हो

homeopathic  संसार में आपका और बाबा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है ।

অর্চনা পাল

“মরণ সাগর পারে তোমরা অমর, তোমাদের স্মরি নিখিলে রচিয়া গেলে আপনারই ঘর, তোমাদের  স্মরি সংসারে...

María López

I worked as interpreter with the late doctor Pratip Banerji for many years and, what started as j...

Srirupa Pal

I first met Dr. Pratip Banerji in the year 2002 when we started working on a project in Lung Canc...

Esha Dutta

My earliest memories of Pratip are during the St Paul’s 175 years reunion at Darjeeling. (M...